दिल्ली में अब घर बैठे दिया जा सकेगा लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट, जुलाई अंत तक लागू होगी प्रक्रिया

गाड़ी चलाने के लिए वैध लाइसेंस की जरूरत होती हैं और उससे पहले इसके लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाना पड़ता हैं। पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को RTO के चक्कर लगाने पड़ते थे जो अब नहीं लगवाने पड़ेंगे क्योंकि जुलाई के अंत तक दिल्ली में लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसके तहत घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाया जा सकेगा। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस को ऑनलाइन करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परिवहन मंत्री का कहना है कि स्थायी लाइसेंस के लिए नियमों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट में पास करने वालों के ही लाइसेंस बनेंगे।

ऑनलाइन की सुविधा होने से आवेदकों को न तो स्लॉट बुकिंग करवाना होगा और न ही टेस्ट के लिए जाने की जरूरत होगी। घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इसके लिए अलग सॉफ्टवेयर है ताकि लोगों को बगैर किसी परेशानी घर पर ही ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होने का मौका मिल सके। जुलाई में ही दिल्लीवासियों को ऑनलाइन टेस्ट सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी।

आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस के लिए 10 मिनट के ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होना होगा। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक से संबंधित नियमों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। टेस्ट में पास होने पर लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट आपके सामने होगा। कोरोना काल में इस दिशा में पहल से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।