बीसलपुर पाइपलाइन में लीकेज, आज शाम व कल सुबह जयपुर के बाशिंदों को नहीं मिलेगा पानी, कमोबेश पूरा शहर होगा प्रभावित

जयपुर। बीसलपुर से जयपुर आ रही लाइन में लीकेज होने के कारण पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) ने आज सुबह शटडाउन लिया है। इस दौरान बीसलपुर से पानी की सप्लाई को आज रात 9 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके कारण जयपुर शहर के 5 लाख घरों में आज शाम और कल सुबह होने वाली सप्लाई बंद रहेगी।

पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया- जयपुर में जयसिंहपुरा के पास 2300 एमएम व्यास की एमएस ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज हो गया है। इसकी मरम्मत के लिए बीसलपुर परियोजना से आज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शटडाउन लिया है। इस शटडाउन के कारण जयपुर शहर आज शाम की पानी सप्लाई नहीं होगी। इसके साथ ही एक अक्टूबर को सुबह भी सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने बताया- कल शाम को पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

कमोबेश पूरा जयपुर शहर होगा प्रभावित

जगतपुरा, खोनागोरियान, इन्दिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, प्रतापनगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापूनगर, महेशनगर, बरकत नगर, सिविललाईन, ज्योतिनगर, शान्तिनगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्शनगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टेंड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाड़ा, बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, सुभाषनगर, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी, चारदीवारी क्षेत्र के घाटगेट, बासबदनपुरा, हीदा की मोरी और गोविंदनगर क्षेत्र में शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

5 लाख से ज्यादा कनेक्शन

जयपुर शहर में बीसलपुर का पानी 5 लाख घरों में सप्लाई किया जाता है। इसके अलावा अन्य जगहों पर ट्यूबवेल और टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई होती है। जयपुर में रोजाना बीसलपुर से 400MLD से ज्यादा पानी सप्लाई होता है।

6 करोड़ रुपए का सालाना मेंटेनेंस का खर्चा

पीएचईडी ने इस लाइन के मेंटेनेंस का काम जेसीकेसी कंपनी को दे रखा है। इसके लिए 6 करोड़ रुपए सालाना खर्च हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बार-बार लाइन में लीकेज हो रहा है। लाइनों में बार-बार लीकेज होने से अब सवाल उठना लाजमी है। प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। न मॉनिटरिंग ठीक से हो रही है, न ही फर्म काम हैंडल कर पा रही है।