कुणाल कामरा ने शिवसेना समर्थकों को फिर चिढ़ाया, कहा- एकनाथ शिंदे को तो BJP भी पसंद नहीं करती

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर किए गए आपत्तिजनक तंज के बाद से उन्हें मिल रही धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है। कामरा ने कहा कि उनकी विवादास्पद क्लिप वायरल होने के बाद से उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इन कॉल्स में उन्हें कत्ल करने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी जा रही है, और ये कॉल्स शिवसेना के समर्थकों की ओर से किए गए हैं। हालांकि, भाजपा समर्थकों की तरफ से उन्हें कोई धमकी नहीं मिली। कामरा ने यह भी कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि शायद भाजपा से जुड़े लोग भी एकनाथ शिंदे को पसंद नहीं करते, जबकि वे सत्ता में उनके साझीदार हैं। यह सब उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा।

कुणाल कामरा ने 'दिल तो पागल है' फिल्म के गाने भोली सी सूरत की पैरोडी गाई थी, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तीखा तंज कसा था और उन्हें गद्दार करार दिया था। हालांकि, कामरा ने शिंदे का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके द्वारा दाढ़ी, ठाणे और रिक्शा जैसे शब्दों का इस्तेमाल यह स्पष्ट कर रहा था कि उनका तंज एकनाथ शिंदे पर था।

2022 में, एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी और 40 विधायकों के साथ अलग हो गए थे। उन्होंने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई और करीब ढाई साल तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। उद्धव ठाकरे गुट ने शिंदे की इस बगावत को गद्दारी बताया था। इस विवाद को देखते हुए शिंदे समर्थक अब कह रहे हैं कि कुणाल कामरा के शब्दों का इस्तेमाल उद्धव गुट की तरफ से किया जा सकता है।

मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा ने एक कार्यक्रम के दौरान एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी गाना पेश किया था। यह गाना वायरल होते ही शिवसैनिकों तक पहुंचा और वे आक्रोशित हो गए। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल भी गरम हो गया है। उद्धव गुट का कहना है कि कुणाल कामरा ने आखिर ऐसा क्या गलत कहा था, जो इतना विवाद पैदा हो गया।

इस बीच, एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हर चीज की एक मर्यादा होती है। सोमवार को शिवसैनिकों का एक बड़ा समूह उस हैबिटैट सेंटर पर पहुंच गया, जहां कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसके बाद वहां तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं। पुलिस ने इस मामले में एकनाथ शिंदे के समर्थक राहुल कनल सहित 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।