कोटक महिन्द्रा के सीईओ उदय कोटक ने तत्काल प्रभाव से दिया इस्तीफा, दीपक गुप्ता होंगे नए सीईओ

नई दिल्ली। उदय कोटक ने प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। कोटक ने अपने रिटायरमेंट से करीब चार महीने पहले बैंक के एमडी और सीईओ पद से त्यागपत्र दे दिया है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को शनिवार को इस बात की जानकारी दी। कोटक को 31 दिसंबर 2023 को अपने पद से रिटायर होना था।

उन्होंने निदेशक मंडल के चेयरैन को संबोधित एक पत्र में इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह पत्र अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। कोटक ने कहा कि वह इसके बारे में काफी समय से मंथन कर रहे थे और इस कदम को उठाने का यह सही समय है।

उन्होंने पत्र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “नए उत्तराधिकारी की बात मेरे लिए शीर्ष प्राथमिकता थी। हमारे चेयरमैन, मैं और जॉइंट एमडी तीनों ही इस साल के अंत तक अपने पद त्याग देंगे। मैं इन इस्तीफों में क्रमबद्धता लाकर एक शांत तरीके से बदलाव सुनिश्चित कर रहा हूं। मैं इस प्रक्रिया की शुरुआत कर रहा हूं और स्वेच्छा से पद त्याग रहा हूं।”

कौन संभालेगा पद

नए सीईओ व एमडी को लेकर उन्होंने कहा है कि अभी इसके लिए आरबीआई की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। तब तक के लिए जॉइंट एमडी दीपक गुप्ता अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में काम करेंगे। उन्होंने आगे लिखा, “एक संस्थापक के तौर पर ब्रांड कोटक के साथ मेरा गहरा जुड़ाव है और मैं गैर-कार्यकारी निदेशक व महत्वपूर्ण शेयरधारक के तौर पर अपनी सेवाएं देता रहूंगा। हमारे पास इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक शानदार मैनेजमेंट टीम है। संस्थापक चले जाते हैं लेकिन संस्थान अनंतकाल तक बढ़ता रहता है।”

उदय कोटक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर लिखा है, बहुत साल पहले मैंने देखा था कि जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्श जैसे नामों का वित्तीय जगत में दबदबा था और मैंने भारत में ऐसा ही एक इंस्टीच्युशन बनाने का सपना देखा था। इसी सपने के साथ आज से 38 साल पहले मैंने तीन कर्मचारियों के साथ मुंबई के फोर्ट में 300 वर्गफुट में कोटक महिंद्रा की शुरुआत की थी। मैंने अपने सपने को जीते हुए इस यादगार यात्रा के हर पल को संजोया है।

उदय कोटक ने कहा है कि हमने अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू क्रिएट किया है और एक लाख से ज्यादा रोजगार का सृजन किया है। साल 1985 में कोटक महिंद्रा में किए गए 10,000 रुपये के निवेश का मूल्य इस समय करीब 300 करोड़ रुपये होगा।

जॉइंट एमडी और चेयरमैन भी देंगे इस्तीफा

उदय कोटक ने निदेशक मंडल के चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि साल के अंत तक खुद चेयरमैन और जॉइंट डायरेक्टर को भी पद छोड़ना होगा। आज यह देश के सबसे महत्वपूर्ण बैंकों और वित्तीय संस्थानों में से एक है जिसकी पहुंच पूरे देश के साथ-साथ 5 अन्य देशों में भी है। उन्होंने बताया कि बैंक के पास अभी 10,000 कर्मचारी हैं।