KKR vs DC : दिल्ली ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का चुनाव, दोनों टीम में दो बड़े बदलाव

आईपीएल के 13वें सीजन का 42वां मैच हैं जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा हैं। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। दिल्ली में दो बदलाव करते हुए खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी को बाहर कर अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर फिर दांव लगाया गया है। डेनियल सैम्स की जगह एनरिच नॉर्ट्जे को मौका दिया गया है। वहीँ कोलकाता में भी दो बदलाव हुए हैं जिसमें संदिग्ध एक्शन और फिर खराब फिटनेस की वजह से पिछले कुछ मैच से बाहर रहे सुनील नरेन आज का मैच खेलेंगे, उन्होंने टॉम बैंटन की जगह ली है तो कमलेश नागरकोटी की जगह फिर से कुलदीप यादव को फिर बाहर किया गया।

सीजन में पिछली बार दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हराया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 4 विकेट पर 224 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 210 रन ही बना पाई थी।

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली-कोलकाता टॉप-4 में

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली और कोलकाता टॉप-4 में हैं। दिल्ली 14 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में उसे प्ले-ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए एक जीत की जरूरत है। वहीं, कोलकाता 10 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है।

कोलकाता-दिल्ली में सबसे महंगे खिलाड़ी

कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, कोलकाता 2 बार चैम्पियन बनी

दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, कोलकाता दो बार (2012, 2014) खिताब जीत चुकी है।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा

लीग में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.12% है। कोलकाता ने कुल 188 मैच खेले हैं, जिसमें 97 में उसे जीत मिली और 91 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 45.13% है। दिल्ली ने कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें 84 में उसे जीत मिली और 102 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।