
पश्चिम बंगाल में कानून की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप केवल एक अपराध नहीं, बल्कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है। कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई इस अमानवीय हरकत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली घटना में शामिल कॉलेज के दो मौजूदा छात्र और एक पूर्व छात्र समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:50 के बीच कॉलेज परिसर के अंदर घटी।
पीड़िता की शिकायत ने खोले रोंगटे खड़े कर देने वाले राजपीड़िता द्वारा दर्ज एफआईआर में जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, वह समाज को आत्ममंथन के लिए मजबूर करते हैं। शिकायत में बताया गया है कि इस घिनौने कृत्य का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा है, जो कॉलेज का पूर्व छात्र रह चुका है और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) की यूनिट का अध्यक्ष भी रहा है। साथ ही एफआईआर में जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी नाम के दो और छात्रों का भी जिक्र है।
शादी के नाम पर धमकी, प्रेमी को पीटापीड़िता ने बताया कि आरोपी मोनोजीत उस पर शादी का दबाव बना रहा था। जब उसने यह कहा कि वह पहले से एक रिश्ते में है, तो आरोपी ने न केवल उसके प्रेमी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी, बल्कि उसे कॉलेज परिसर में बंद कर बुरी तरह पीटा भी।
शिकायत में दर्ज बयान दिल को चीर देने वाले हैं। पीड़िता कहती है, वह मुझसे जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की मांग करने लगा। मैंने साफ इनकार किया और उसे धक्का दे दिया। मैंने उससे कहा कि मुझे जाने दे, मेरा एक बॉयफ्रेंड है, जिससे मैं बेहद प्यार करती हूं। लेकिन उसने मेरी एक न सुनी।
मैंने रो-रोकर उसके पैर पकड़े, हाथ जोड़कर मिन्नतें कीं कि मुझे छोड़ दो... लेकिन वो दरिंदे नहीं माने। जब मेरी हालत बिगड़ने लगी, सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तब भी वे नहीं रुके। उल्टा वे मुझे जबरदस्ती खींचकर गार्ड रूम में ले गए और वहां उन्होंने गैंगरेप किया।
वीडियो बनाकर दी धमकी, हॉकी स्टिक से हमला करने की कोशिशजैसे यह सब काफी नहीं था, पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि अगर वह किसी से कुछ कहेगी तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। जब पीड़िता रूम से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, तब उन्होंने उसे हॉकी स्टिक से मारने की धमकी भी दी।
न्याय की आस में कांपती आवाजआज पीड़िता सिर्फ इंसाफ चाहती है। उसका शरीर नहीं, उसकी आत्मा लहूलुहान है। उसने अपनी शिकायत में कहा, मुझे न्याय चाहिए। मेरी जिंदगी को उन्होंने नर्क बना दिया है। अब कानून मुझे इंसाफ दिलाए, यही मेरी अंतिम उम्मीद है।