मोदी सरकार (Modi Government) ने कुछ दिन पहले पेश हुए अंतरिम बजट में किसानों को हर साल 6,000 रुपये देने की घोषणा की और इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) 2019 रखा गया। केन्द्र सरकार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत पहली किश्त 31 मार्च तक देगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने pmkisan.nic.in पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके जरिये किसानों का डाटा इक्ठठा किया जायेगा। राज्य फायदा पाने वाले किसानों का डेटा 25 फरवरी तक इस पोर्टल में डाल सकते है। इस योजना के तहत तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाएंगे यानि प्रत्येक किस्त में आपको 2,000 रुपये मिलेंगे। योजना से 12 करोड़ किसान के लाभान्वित होने का अनुमान है। इस योजना के तहत कुल स 75,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वही अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 लाख किसानों की लिस्ट दी है। डेटाबेस में जमीन मालिक का नाम, लिंग, सामाजिक वर्गीकरण (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति), आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर आदि शामिल होंगे।