KKR vs MI : हार-जीत को लेकर दोनों कप्तान ने रखी अपने मन की बात, आइये जानें

आईपीएल के इस सीजन का पांचवा मैच बेहद रोमांचक रहा जो कि मुंबई और कोलकाता के बीच हुआ। एक तरफ जहां पहले कोलकाता का पलड़ा भारी दिख रहा था। वहीँ अचानक बाजी पलटी और मुंबई के गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई और 10 रन रहते हुए जीत दर्ज कर ली। दोनों टीम के कप्तान ने हार-जीत पर अपनी बात सामने रखी और इसके कारण बताए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

मैच प्रजेंटेशन के दौरान रोहित ने कहा, बल्लेबाजी के समय वे (केकेआर) जैसी स्थिति में थे, उसके हिसाब से यह शानदार वापसी है। जो भी गेंदबाजी के लिए आया वह टीम के लिए योगदान देना चाहता था। उन्होंने कहा, इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कई सकारात्मक चीजें रही। उन्होंने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। सूर्यकुमार ने उस लय को जारी रखा है जो भारतीय टीम के साथ दिखाई थी। वह बहुत बेखौफ होकर खेलता है। उसके बड़े शॉट से यह नहीं लगता कि वह कोई जोखिम उठा रहा है। शर्मा ने कहा कि डेथ ओवर्स में उनकी टीम रन नहीं बना पा रही है। KKR के खिलाफ भी उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए। टीम को आखिरी ओवरों में रन बनाने का तरीका खोजना होगा।

शर्मा ने कहा कि 'KKR ने शुरू के छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पावरप्ले के बाद राहुल चहर ने अहम विकेट चटकाकर हमारी वापसी कराई। क्रुणाल ने भी बाद भी बेहतरीन गेंदबाजी की। ईमानदारी से कहूं तो मैं सभी गेंदबाजों की तारीफ कर सकता हूं।'

आखिरी 10 ओवर हमपर भारी पड़े : मॉर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस हार को 'निराशाजनक' करार दिया। उन्‍होंने कहा, हां यह निराशाजनक है। मैच पहली पारी के बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते समय ज्यादातर समय तक हमारी पकड़ में था। हमने कुछ गलतियां की लेकिन उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। हम आखिरी 10 ओवर में अच्छा नहीं खेले। मॉर्गन ने कहा, मुंबई की टीम काफी समय से ऐसे (आखिरी ओवरों में बेहतर गेंदबाजी) खेल रही है। यह ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देना होगा।