IPL 2021 : धोनी-रोहित के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने दिनेश कार्तिक

बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला गया था जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज कराई। इस मैच में कोलकाता को जरूर हार का सामना करना पड़ा लेकिन KKR की तरफ से रसेल और कमिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। यह मैच केकेआर के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के लिए बेहद खास साबित हुआ क्योंकि आईपीएल करियर का यह 200वां मैच था। जिसमें धोनी-रोहित के बाद ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैदान पर उतरते ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए। धोनी का यह 208वां मैच है, जबकि रोहित शर्मा ने 204 मैच खेले हैं।

मौजूदा टूर्नामेंट की बात करें तो कोलकाता तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर छठे नंबर पर है। चेन्नई तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 14 बार चेन्नई ने मैच पर अपना कब्जा जमाया है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता की टीम 2 ही मैच जीत पाई है। वानखेड़े के मैदान पर कोलकाता का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 9 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इसमें इस मैदान पर 17 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें नौ मैचों में जीत मिली है।