जयपुर : कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिला खाचरियावास का सहारा, शुरू किया गया किड्स केयर वेलफेयर फंड

कोरोना का दौर जारी हैं जिसमें दूसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं। लेकिन इस दूसरी लहर ने कई बच्चों के सिर से उनके मां-बाप का साया छीना हैं। ऐसे में कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को अब परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का सहारा मिला हैं जिन्होनें बेहतरीन पहल के तहत सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के लिए किड्स केयर वेलफेयर फंड की शुरुआत की जो बेसहारा बच्चाें की जिदंगी सुधारने और इन्हें सहारा देने में मदद करेगा। इसके लिए खाचरियावास ने अपनी 6 माह की तनख्वाह 5.10 लाख रूपये भी डाेनेट की हैं।

क्षेत्र के ऐसे बच्चें जिनके माता-पिता या परिवार के सदस्याें की जिदंगी लील ली और अब अकेले ही दर-दर की ठाेकरे खाने का मजबूर हाे गए, उनके लिए एक किड्स केयर वेलफेयर फंड स्थापित किया है। खाचरियावास ने बताया कि फंड बनाने के बाद अपनी टीम के साथ भामाशाहाें, समाजसेवकाें व अन्य प्रतिष्ठित लाेगाें काे भी इस वेलफेयर से जाेड़ा जाएगा। वेलफेयर अनाथ बच्चाें काे फ्री शिक्षा, हर महीने का खर्च निर्धारित करेगी। सिविल लाइन क्षेत्र में जल्द ही ऐसे बच्चाें का सर्वे कर टीम उनके घर खुद पहुंचकर मदद करेगी ताकि इनका भविष्य सुधर सके। इस वेलफेयर अभियान की माॅनिटरिंग इसमें शामिल लाेग ही करेंगे, जिससे सबको राहत मिल सके।

खाचरियावास ने बताया कि जिस प्रकार सिविल लाइंस में किड्स वेलफेयर फंड बनाया है, इसी तरह अन्य विधानसभा क्षेत्रों में विधायक भी ऐसी पहल कर अपने स्तर पर अनाथ बच्चों की जिदंगी सुधारने का काम कर सकते हैं ताकि बेसहारा बच्चे दर-दर की ठाेकरें खाने का मजबूर नहीं हाे। उन्हाेंने कहा कि इस फंड की मदद से प्रदेश या राजधानी में अन्य कहीं भी जरूरत हाेगी हम रिलीफ देने की कसर नहीं छाेड़ेंगे।