नई दिल्ली । दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच राजनीतिक जंग तेज होती जा रही है। शनिवार को आप नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह से नकारात्मकता और अपमान का सहारा लेने का आरोप लगाया।
अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा, भाजपा इस आधार पर वोट मांग रही है कि वे कितने अपमान कर सकते हैं, जबकि हम अपने 10 साल के काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों को यह भी आश्वासन दिया कि अगर आप की सरकार बनती है तो निवासियों को जारी किए गए किसी भी बढ़े हुए या गलत पानी के बिल को माफ कर दिया जाएगा।
केजरीवाल ने निवासियों से गलत पानी के बिलों का भुगतान न करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा, 2025 में हमारी सरकार आने पर हम ऐसे सभी बिलों को माफ कर देंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में हमारी सरकार पिछले 10 सालों से लोगों को मुफ्त पानी उपलब्ध करा रही है। 12 लाख से अधिक परिवारों को 0 पानी का बिल मिलता है। लेकिन मेरे जेल जाने के बाद, मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने क्या किया। उन्होंने कुछ गलत किया, और लोगों को हर महीने हजारों और लाखों रुपये का पानी का बिल मिलना शुरू हो गया। मैं सार्वजनिक रूप से और आधिकारिक तौर पर घोषणा करना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं, उन्हें अपना पानी का बिल भरने की जरूरत नहीं है, उन्हें इंतजार करना चाहिए। चुनाव के बाद AAP की सरकार बनेगी, और हम उनके गलत बिलों को माफ करवाएंगे। यह मेरा सभी लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक कई चुनावी घोषणा दिल्ली वालों के लिए करते जा रहे हैं। जिनमें पहले महिला सम्मान योजना, फिर संजीवनी योजना, उसके बाद पुजारी ग्रंथी योजना और अब पानी के बिल माफ करने की योजना। आम आदमी पार्टी के इन सभी योजनाओं पर विपक्षी पार्टी लगातार हमलावर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने जो भी काम किए हैं, वह उनको लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रही है और विपक्षियों ने कुछ भी नहीं किया है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां देने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं।