आखिरकार कर्नाटक में बाहुबली का विवाद अब थमता नजर आ रहा है। दरअसल इस
पुराने विवाद में अब सत्यराज यानी कि कटप्पा ने अपने 9 साल पुरानी गलती के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि उन्हें
पछतावा है कि 9 साल पहले उन्होंने जो बयान दिया था वो गलत था।
चेन्नई में उन्होंने कहा कि `मैं कन्नड़ों के खिलाफ नहीं हूं। मैं माफी
मांगना चाहता हूं अगर मेरे शब्दों से किसी को चोट पहुंची तो। मैं
`बाहुबली` में एक छोटा किरदार हूं और मेरी वजह से पूरी फिल्म को नुकसान
नहीं होना चाहिए।`