कठुआ गैंगरेप पर बोले राहुल गांधी - ऐसे जघन्‍य अपराध के दोषियों का बचाव कोई कैसे कर सकता है?

जम्मू-कश्मीर में तीन माह पूर्व 8 साल की बच्ची के साथ गैंग रेप और हत्या की घटना ने अब देश भर में तूल पकडऩा शुरू कर दिया है। विभिन्‍न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने कठुआ और उन्‍नाव की घटना की कड़ा विरोध किया है। ये दर्दनाक घटना जनवरी में हुई थी जब एक आरोपी युवक ने लालच देकर बच्ची का अपहरण कर लिया और उसके बाद आरोपियों ने 7 दिन तक उस मासूम को बंदी बनाकर, नशे की हालत में लगातार कई बार रेप किया। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपियों ने उसे पत्थर से कुचला ताकि उसकी मौत सुनिश्चित हो सके।

बच्ची का शव 17 जनवरी को गांव के पास जंगल से बरामद हुआ जबकि बच्ची 10 जनवरी से लापता थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह घृणित काम एक मंदिर में किया गया था। पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कठुआ गांलव के एक मंदिर में करीब 6 लोगों ने बारी-बारी से 7 दिन तक रेप किया। रेप से पहले बच्ची को नशा भी दिया गया था। इससे पहले उन्नाव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक विधायक ने किशोरी के साथ रेप किया और उसके बाद न्याय की मांग कर रहे पिता की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी।

वही इस पूरी घटना पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (12 अप्रैल) को चुप्‍पी तोड़ी और ट्विट कर कहा "ऐसे जघन्‍य अपराध के दोषियों का बचाव कोई कैसे कर सकता है? कठुआ में आसिफा के साथ जो हुआ, वह मानवता के खिलाफ अपराध है। इसे ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता। अगर हम एक बच्‍ची के साथ ऐसी अकल्‍पनीय बर्बरता के साथ राजनैतिक हस्‍तक्षेप की अनुमति देते हैं तो हम क्‍या बन गए हैं?" राहुल से पहले, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके उपवास को लेकर निशाना साधा था। सिब्‍बल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, "प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ में दुष्कर्म की घटनाओं पर चुप हैं।" सिब्बल ने कहा, "आप (मोदी) दुष्‍कर्म की घटनाओं के खिलाफ क्यों उपवास नहीं रखते? लोगों को यह क्यों नहीं बताते कि दुष्कर्म की घटनाओं से आपको बुरा लगा है, इसलिए आपने उपवास रखा हुआ है।"

जब से बॉलीवुड को इस घटना की जानकारी मिली है, सितारों ने सोशल मीडिया पर खुलकर इसकी भत्र्सना शुरू कर दी है। फरहान अख्तर, सोनम कपूर, जावेद अख्तर, अभिषेक बच्चन ने इस कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीडि़ता के परिवार को न्याय दिलाने की माँग की है। यह मामला जनवरी का है लेकिन सुर्खियों में सामने आने के बाद मासूम बच्ची के साथ इस दर्दनाक रेप और हत्या की खबर से बॉलीवुड से लेकर देश के कोने-कोने में विरोध छाया हुआ है।