'बेरहमी से शूटआउट में मार डालो' का आदेश देते हुए कैमरे में कैद हुए CM कुमारस्वामी

अपने एक विवादित बयान को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विवादों में घिर गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक टैप वायरल हो रहा है। इस टैप में कुमारस्वामी किसी को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी को 'बेरहमी' मार डालने का आदेश दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि शायद वह किसी पुलिस अधिकारी को आदेश दे रहे हैं। एक स्थानीय पत्रकार ने इसका वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं, "वह (JDS नेता प्रकाश) अच्छा इंसान था, मुझे नहीं पता, मैं बेहद निराश हूं, किसी इंसान की राह चलते इस तरह हत्या कर दी जाती है, उसे क्यों मार डाला गया, उन्हें (हत्यारों को) बेरहमी से शूटआउट में मार डालो, कोई दिक्कत नहीं, जो होता है देखा जाएगा, मुझे उसकी जरा भी फिक्र नहीं'

हालांकि यह टैप वायरल होने के बाद कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुस्से में यह बात कह दी। सीएम ने कहा, 'बतौर मुख्यमंत्री यह मेरा आदेश नहीं था। यह गुस्से की वजह से था। संदिग्ध दो अन्य मर्डर केस में भी वांछित हैं। वे जेल में थे और उन्होंने अब एक और हत्या कर दी।' बता दें, जनता दल सेक्यूलर नेता प्रकाश की दक्षिण कर्नाटक के मंडया में हमला करके हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी कार का पीछा किया और रास्ते में गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद उस पर धार वाले हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद प्रकाश को गाड़ी में ही खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया। प्रकाश को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई।

प्रकाश की हत्या के विरोध में जेडीएस कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम बेंगलुरु-मैसुरू और बेंगलुरु-डिंडिगुल हाईवे पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि राजनीतिक दुश्मनी के चलते प्रकाश की हत्या की गई। इस विरोध प्रदर्शन के चलते यहां 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा गया। हालांकि बाद में जेडीएस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध-प्रदर्शन वापस ले लिया, तब जाकर हाईवे पर सामान्य ट्रैफिक बहाल हो सका।