कन्नौज दुष्कर्म मामला: सुधांशु त्रिवेदी ने लगाया आरोप, सपा का 'DNA' है अपराध और अपराधियों से संबंध

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश करने के आरोप में नवाब सिंह यादव की गिरफ़्तारी के बाद भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कांग्रेस, सपा और इंडिया ब्लॉक पर तीखे हमले किए।

इस घटना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया, जिसमें भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि आरोपी एक समय में पार्टी की वरिष्ठ नेता डिंपल यादव का करीबी सहयोगी था, जब वह कन्नौज से लोकसभा सांसद थीं। हालांकि, सपा ने विवाद से खुद को अलग करते हुए कहा कि आरोपी नवाब सिंह यादव अब पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के आचरण में अहंकार और उच्छृंखलता तो थी ही, अब देश उनके साथ जुड़े लोगों के अपराध और गठबंधन के लोगों द्वारा उन्हें संरक्षण दिए जाने को भी देख रहा है।

जब यूपी में न्याय न मिलने पर 2 बलात्कार पीड़ितों ने आत्महत्या कर ली, तो समाजवादी नेता ने असंवेदनशील बयान देते हुए कहा कि 'लड़कों से गलती हो जाती है'... जब से 'यूपी के 2 लड़कों' की ताकत बढ़ी है, अपराधियों के हौसले भी बढ़े हैं... अपराध और अपराधियों को धर्म, विचारधारा या राजनीतिक दल के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। उन्हें अपराधी के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। 'अपराध या अपराधियों का सहज साथ' समाजवादी पार्टी के डीएनए में रहा है... यह समाजवादी पार्टी के राजनीतिक डीएनए को बताने के लिए काफी है।'

उन्होंने कहा कि अयोध्या में नाबालिग से बलात्कार पर राजनीति हो रही है और अपराध के प्रति असंवेदनशीलता यहां बड़ा मुद्दा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी के डीएनए में ही अपराध और अपराधियों से जुड़ाव है। उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और इन मुद्दों पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए।

इससे पहले कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे यूपी 112 सेवा पर एक कॉल आई जिसमें लड़की ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े उतार दिए गए और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया गया।

पुलिस ने बताया कि लड़की अपनी मौसी के साथ आरोपी से मिलने गई थी, जिसने उसे नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। लड़की ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसकी मौसी बाथरूम गई थी, तब यादव ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन जब वह वापस आई और यादव को अपने अंडरवियर में देखा, तो उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल किया।

कॉल का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस और पीआरवी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। एसपी आनंद ने कहा कि लड़की को बचा लिया गया और आपत्तिजनक हालत में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पोक्सो अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।