पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौक के पास हीरानंद शाह गली में सोमवार को दिनदहाड़े छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के दौरान अचानक चाकूबाजी शुरू हो गई, जिससे आसपास के लोग भगदड़ मचाकर भागे। इस हिंसक वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके ममेरा भाई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को पास के श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चाकूबाजी में एक युवक की मौतघटना में 18 वर्षीय बिट्टू कुमार, जो संपतचक बैरिया के निवासी थे, गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके ममेरा भाई राकेश कुमार का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, एक अन्य घायल अंकित कुमार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटीसूचना मिलने के बाद चौक और खाजेकलां थाना पुलिस तथा एफएसएल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि झड़प के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी इन युवकों के बीच विवाद हो चुका था।
डीएसपी-द्वितीय, डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि दोनों गुट किसी निजी विवाद को लेकर भिड़ गए और मारपीट के दौरान चाकू का प्रयोग किया गया। इस हमले में बिट्टू कुमार, उनके ममेरा भाई राकेश कुमार और अंकित कुमार जख्मी हुए।
मुख्य आरोपित नाबालिग, अन्य की तलाश जारीडीएसपी ने कहा कि चाकूबाजी करने वाला मुख्य नाबालिग आरोपित पकड़ में आ चुका है। उसके पास से मृतक का खून लगा टी-शर्ट और मोबाइल बरामद हुआ है। इसके अलावा, अन्य संलिप्त युवकों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जख्मी ने घटना का हाल बतायाएसजीजीएस सदर अस्पताल में भर्ती राकेश कुमार ने बताया कि उनका भाई बिट्टू गली में पशु को चारा खिलाने गया था। तभी कुछ युवक अचानक वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। राकेश जैसे ही पहुंचे, उन पर चाकू से हमला किया गया। वहीं, अंकित कुमार के पीठ पर भी चाकू लगा। बिट्टू को शरीर पर कई जगह चोटें लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामा का बयानबिट्टू के मामा नन्हकी राय ने बताया कि बिट्टू और राकेश शहीद भगत सिंह चौक के पास बाइक लेने जा रहे थे। इसी दौरान गली के मोड़ पर कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करते हुए बिट्टू की गर्दन पर चापड़ से हमला किया। इस हमले में बिट्टू जख्मी होकर गिर गए। राकेश पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया।
परिवार और समाज में शोक और आक्रोशमृतक बिट्टू, संपतचक बैरिया निवासी कारु राय उर्फ मिथिलेश राय के तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी दो बहनें और दो छोटे भाई हैं। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और आसपास के लोग इस दिनदहाड़े हुई हिंसक वारदात से आक्रोशित हैं।
यह घटना पटना में दिनदहाड़े हुई हिंसा और छात्र गुटबाजी की गंभीरता को उजागर करती है और पुलिस इस मामले में सभी संलिप्तों को पकड़ने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है।