बाइडन द्वारा भारतीय मीडिया को बेहतर बताने पर नाराज हुए अमेरिकी पत्रकार, व्हाइट हाउस को करना पड़ा बचाव

बीते दिन शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली निजी बैठक की और इस दौरान उन्होंने एक कथन में भारतीय मीडिया की प्रशंसा करते हुए उन्हें अमेरिका की तुलना में बेहतर व्यवहार करने वाला बताया। अमेरिकी पत्रकारों पर उन्होंने कहा कि वे देश के एक विदेशी प्रमुख के सामने सही सवाल नहीं पूछते हैं। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया और अमेरिकी पत्रकार नाराज हो गए जिसका बचाव व्हाइट हाउस को करना पड़ा। व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की एक टिप्पणी से नाराज अमेरिकी मीडिया को शांत करने की कोशिश की है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने जब सोमवार को अमेरिकी मीडिया के कई सवालों का सामना किया तो उन्होंने राष्ट्रपति की टिप्पणी का बचाव भी किया। अमेरिकी मीडिया की नाराजगी पर व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति की टिप्पणियों का अर्थ सख्त लहजे के रूप में नहीं था। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली निजी बैठक में भारतीय प्रेस की प्रशंसा की और अमेरिका की तुलना में उन्हें बेहतर व्यवहार करने वाला बताया।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा वह यह था कि रिपोर्टर हमेशा पाइंट पर नहीं होते हैं। एक रिपोर्टर ने पूछा, भारतीय प्रेस दुनिया में 142 वें स्थान पर है, जबकि अमेरिकी मीडिया 44वें स्थान पर है। ऐसे में वे भारतीय प्रेस की तुलना में हमसे कैसे कह सकते हैं? इस पर साकी ने कहा, राष्ट्रपति निश्चित ही प्रेस और उसकी आजादी की भूमिका का सम्मान करते हैं।