जोधपुर एम्स में नर्सिंग ऑफिसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फोन पर दोस्त से कर रही थी बात

जोधपुर एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 30 मार्च को दोपहर तीन बजे की है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय डिंपल चितारा के रूप में हुई, जो मूल रूप से अहमदाबाद, गुजरात की रहने वाली थी और जोधपुर के संगरिया फांटा इलाके में किराए के मकान में रहती थी।

सूत्रों के अनुसार, सुसाइड से पहले डिंपल अपने दोस्त से फोन पर बातचीत कर रही थी और इसी दौरान उसने आत्महत्या की धमकी दी। जब उसके दोस्त को खतरे का अहसास हुआ, तो उसने डिंपल के परिवार को तुरंत इसकी सूचना दी। परिवार के सदस्य जब मकान मालिक की मदद से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे, तो डिंपल को फंदे से लटका हुआ पाया।

पति से अलग रह रही थी डिंपल

बासनी थाना प्रभारी नितिन दवे के मुताबिक, डिंपल अपने पति से अलग रह रही थी। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डिंपल के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद 31 मार्च को शव परिजनों को सौंप दिया गया।