जियो ने लगाई एयरटेल को चप्पत

रिलायंस जियो के आक्रामक ऑफरों ने एयरटेल कंपनी की आमदनी पर गहरा असर डाला। भारती एयरटेल की आय में भारी गिरावट आई है। मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान दिग्गज टेलीकॉम कंपनी की इनकम 72 फीसद घटकर 373.4 करोड़ रुपये रह गई।

ऐसा जियो के बेहतरीन ऑफर्स और लोकप्रियता के कारन हुआ हैI हलाकि एयरटेल जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए नए अच्छे ऑफर्स लाने वाला है मगर अभी की स्थिती में कंपनी को काफी नुक्सान हुआ हैI