झारखंड के साहिबगंज के रिबिका हत्याकांड मामले में एक बेहद ही चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिबिका गर्भवती थी। ईतना ही नहीं हत्या से पहले दिलदार के मामा और उसके सहयोगी ने रिबिका के साथ रेप किया था। रिबिका शादीशुदा थी और उसकी 5 साल की बेटी भी है।
अब तक इस मामले में 10 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपियों ने गुनाह कबूल किया है। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने फोन पर बताया कि हम इन सभी मामलों की जांच कर रहे हैं। इसके बाद ही कुछ तय हो पाएगा।
रिबिका के गर्भवती होने के सवाल पर एसपी ने कहा- हम जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर टिप्पणी कर सकेंगे।
क्या रिबिका की हत्या से पहले उसके साथ रेप हुआ था? इस सवाल पर भी एसपी ने कहा- मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर टिप्पणी की जा सकेगी।
आपको बता दे, गोंडा पहाड़ में रिबिका (रुबी) का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के वक्त डिप्टी कमिश्नर रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी मौजूद रहे।
दिलदार और रिबिका दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। रिबिका की 5 साल की बेटी है जिसका नाम रिया है। दिलदार का पहली शादी से एक बेटा है। रिबिका की बेटी दादा-दादी के साथ रहती थी।
साहिबगंज में 25 साल के दिलदार अंसारी ने पत्नी रिबिका पहाड़िन के 50 से ज्यादा टुकड़े किए। हत्या के बाद उसके शव के इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े किए। कुछ टुकड़े घर में छिपा दिए, जबकि अन्य टुकड़े मोहल्ले के आसपास सुनसान जगहों पर फेंके दिए। जिसे कुत्ते नोंच-नोंच कर खा रहे थे।