झारखंड: बेतला नेशनल पार्क में जंगली हाथियों ने पालतू हाथी पर किया हमला, घेरकर मार डाला

झारखंड के लातेहार जिले में स्थित बेतला नेशनल पार्क में एक पालतू हाथी को जंगली हाथियों ने घेरकर मार डाला। पालतू हाथी का नाम काल भैरव है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक से बेतला लाया गया नर हाथी काल भैरव को पलामू किला प्रक्षेत्र के निकट रखा गया था। सोमवार रात अचानक दो जंगली हाथियों ने उस पर हमला बोल दिया और उसे मार डाला। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महावत के मुताबिक घटना के वक्त काल भैरव चैन से बंधा हुआ था। काल भैरव का पेट जंगली हाथी के दांत लगने से फट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। महावत के बताया पार्क में अब मात्र चार पालतू हाथी बचे हुए हैं। काल भैरव के पैरों में जख्म होने की वजह से उसे बाकी हाथियों से अलग बांधा जाता था। काल भैरव समेत तीन हाथियों को 30 मार्च 2018 को कर्नाटक से बेतला नेशनल पार्क लाया गया था।

बता दें कि 980 वर्ग किमी में फैला हुआ ये पार्क लातेहर और पलामू जिले में स्थित है। भारत के सबसे पुराने टाईगर रिजर्व में से एक है। पहले पलामू टाईगर रिजर्व के नाम से जाना जाता था। यहां बड़ी संख्या में बाघ, तेंदुआ, जंगली भालू, बंदर, सांभर, नीलगाय, मोर और चीतल आदि जानवर पाए जाते हैं।