Covid 19 पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की भी कोरोना संक्रमण से मौत, 6ठे की हालत नाजुक

झारखंड के धनबाद में एक परिवार को कोरोना कहर बनकर टूटा है। वायरस से सिर्फ 15 दिनों में इस परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है। जबकि 7वें सदस्य की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके बेटों में भी संक्रमण फैल गया। मां की मौत के बाद एक-एक कर अब तक 5 बेटों की मौत हो चुकी है। छठे बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। भारत में ये अपनी तरह का संभवत: पहला मामला है, जिसमें से करोना वायरस के संक्रमण से एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई हो और परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत भी खराब हो।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला धनबाद के कतरास इलाके से जुड़ा है। यहां रानी बाजार में रहने वाले एक परिवार के 6ठे सदस्य की मौत बीते सोमवार को कोरोना वायरस से हो गई। बताया जा रहा है कि बीते चार जुलाई को सबसे पहले 88 वर्षीय मां का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ। शव की जांच से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी। उसके बाद उनके एक बेटे की मौत रांची के रिम्स कोविड अस्पताल में हो गई। कुछ दिन बाद दूसरे बेटे का केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसके बाद एक एक कर परिवार के 6 सदस्यों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई।

बताया जा रहा है कि बीते जून महीने में महिला दिल्ली से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कतरास स्थित अपने घर आई थी। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी। इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

भारत में नए कोरोना मरीज मिलने की रोजाना औसत दर 3.6% हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। यानी भारत में अब नए मरीज सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 36 हजार 810 मरीज मिले। इसके पहले रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार 243 और 18 जुलाई को 37 हजार 407 मरीज मिले थे। देश में अब मरीजों की संख्या 11 लाख 54 हजार 917 हो चुकी है।