टोंक : खिड़की तोड़ चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, घर के आंगन में ही सो रहा था परिवार

टोंक के अलीगढ़ क्षेत्र में बेखौफ चोर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं और आमजन की चिंता को बढ़ा रहे हैं। बीते दिन शुक्रवार देर रात पाटोली गांव में एक बार फिर बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोर कमरे की खिड़की तोड़ वहां रखे जेवर और रुपए चोरी कर ले गए। पृथ्वीराज की पत्नी रात 3 बजे उठी तो टूटी खिड़की और बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए। पता चला कि चोर 3 लाख के जेवर और 65 हजार रुपए चोरी कर ले गए। सरपंच संघ अध्यक्ष नेमीचंद मीणा ने बताया कि करीब 15 दिन में सरपंच संघ अध्यक्ष मुनीम मीणा समेत अन्य लोगों के यहां करीब 6 से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं। ग्रामीणों की ओर से भी अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। अलीगढ़ थाना प्रभारी राणावत ने बताया कि मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि वह रोज की तरह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहा था। रात करीब 3 बजे उसकी पत्नी की नींद खुली तो वह वॉश रूम की तरफ गई। वहां उसने देखा कि कमरे की खिड़की टूटी है। साथ ही सामान भी बिखरा हुआ था। उसके बाद उसने अपने पति को जगाया। कमरे में जाकर रुपए और जेवर ढूंढे तो वे नहीं मिले। सुबह इसकी रिपोर्ट अलीगढ़ पुलिस थाने में दी गई। थाना प्रभारी गोपाल सिंह राणावत मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। FSL टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाएं। मकान मालिक पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि करीब 65 हजार रूपए, दो किलो वजनी चांदी को कड़ियां समेत अन्य जेवर चोरी हो गए। इस दौरान अलीगढ़ के सरपंच संघ के अध्यक्ष नेमी चंद मीणा समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए जल्द सभी चोरियों का खुलासा करने की मांग की।