बिहार: तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ होना तय, JDU नेता ने किया बड़ा दावा

दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद जीत हासिल की है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। एनडीए के नेता बिहार में अपनी जीत का दावा करते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली तो महज झांकी है, असली खेल बिहार में होना है। वहीं, इंडिया गठबंधन के नेता इसका विरोध करते हुए दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की जीत का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यहां की परिस्थितियां अलग हैं। इस राजनीतिक घमासान के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजीव रंजन प्रसाद ने कही यह बात

राजीव रंजन प्रसाद ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार का राजनीतिक समीकरण और जमीनी स्थितियां देश के अन्य राज्यों से बिलकुल अलग हैं। हर राज्य की अपनी विशिष्ट परिस्थितियाँ होती हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सच्चाई यह है कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी का भविष्य अब तय हो चुका है। लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 30 सीटें जीती थीं और उपचुनाव में भी चारों सीटों पर एनडीए ने कब्जा किया। इस दौरान आरजेडी और उनके गठबंधन के दलों के पास ये सीटें थीं, फिर भी वे अपनी प्रतिष्ठा बचाने में नाकाम रहे।

जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि बिहार का समीकरण और बिहार की जमीनी स्थितियां निःसंदेह देश के दूसरे राज्यों से अलग हैं। हर राज्य की परिस्थिति अलग होता है लेकिन सबसे बड़ी जो सच्चाई है कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी का सूपड़ा साफ होना तय है...हमने जो 225 सीटों का लक्ष्य रखा है, उसे हम हासिल करने की स्थिति में हैं। जनता का आशीर्वाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है और NDA को इसका लाभ मिलेगा... वहीं, जदयू नेता केसी त्यागी ने भी बिहार में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि यहां चुनाव नहीं, बल्कि चयन होगा।