
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब कुछ ही महीने दूर हैं और ऐसे वक्त में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ताजा बयान नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां और चर्चाएं तेज कर गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में जब बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – कौन बनेगा मुख्यमंत्री, यह तो समय ही बताएगा।
हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी चुनाव लड़ेगा। इस दो टूक के बावजूद नीतीश की पार्टी जेडीयू में हलचल मच सकती है, क्योंकि पार्टी बीते कई महीनों से '25 से 30, फिर से नीतीश' का नारा बुलंद कर रही है। वहीं, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता जैसे दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी भी ‘2025 फिर से नीतीश’ के समर्थन में बयान दे चुके हैं।
इंटरव्यू में क्या बोले अमित शाह?दरअसल, दो दिन पहले इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक खास इंटरव्यू में अमित शाह से जब यह पूछा गया कि बिहार चुनाव का मुख्य मुद्दा विकास रहेगा या जाति? इस पर उन्होंने बेहद संतुलित और सोच-समझकर जवाब देते हुए कहा – चुनाव में मुद्दे जनता तय करती है, लेकिन हमारे हिसाब से बिहार के लिए विकास ही सबसे अहम मुद्दा रहेगा।
इसके तुरंत बाद जब उनसे सीधा सवाल किया गया कि बिहार में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने कहा – बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह वक्त बताएगा। लेकिन हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
नीतीश कुमार पर पहले भी सस्पेंस जता चुके हैं शाहयह पहली बार नहीं है जब अमित शाह ने नीतीश कुमार को लेकर ऐसा सस्पेंस बरकरार रखा हो। करीब 6 महीने पहले भी एक इंटरव्यू में जब यही सवाल पूछा गया था कि क्या बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी, तब शाह ने कहा था – मैं पार्टी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं, और ऐसे मंचों पर निर्णय नहीं लिए जाते। यह फैसला पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा।
उस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में ये अटकलें लगने लगी थीं कि क्या बीजेपी बिहार में भी महाराष्ट्र मॉडल अपनाने की योजना बना रही है? जैसे महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बना दिया गया था।
‘2025 फिर से नीतीश’ को लेकर जेडीयू और बीजेपी में अंतर्विरोध?दिसंबर 2024 में शाह के बयान के बाद एनडीए खेमे में गहमागहमी बढ़ गई थी। इसके करीब ढाई महीने बाद, फरवरी 2025 में, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शाह की बात को दोहराते हुए कहा कि सीएम फेस पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी।
हालांकि, जब जेडीयू से इस पर प्रतिक्रिया आई और दबाव बना, तो उन्हें कुछ ही घंटों में अपना रुख स्पष्ट करना पड़ा। उन्होंने फिर कहा –
2025 में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। बैठक में तय करेंगे। हालांकि, सहयोगी जेडीयू से दबाव बढ़ा तो जायसवाल को कुछ ही घंटों में सफाई देनी पड़ी। बाद में उन्होंने स्पष्ट कर दिया- 2025 फिर से नीतीश।