
पिछले कुछ दिनों में देशभर से पत्नियों द्वारा पतियों पर हमले की चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें कई बार रिश्तों की कड़वाहट हत्या जैसे जघन्य अपराधों में बदलती दिख रही है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी से छुटकारा पाने के लिए अपनी सोच की सारी सीमाएं पार कर दीं।
यूट्यूब पर सर्च किए मर्डर के तरीके, फिर अपनाया खौलते तेल वाला प्लानझालावाड़ के भवानीमंडी कस्बे के रामनगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति को मारने की कोशिश की, और इसके लिए उसने पहले यूट्यूब पर कई तरीके खंगाले। जब उसे कोई खास रास्ता नहीं मिला, तो उसने खौफनाक कदम उठाते हुए सोते हुए पति पर गर्म तेल उड़ेल दिया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
पति तड़पता रहा, पत्नी रही बेपरवाह14 जून की रात आरोपी पत्नी सरोज ने मौके का फायदा उठाकर सोते पति मनीष पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। मनीष दर्द से चिल्लाता रहा, मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन सरोज ने दरवाजा नहीं खोला। आसपास के लोग शोर सुनकर जागे, तब जाकर सरोज ने दरवाजा खोला। तब तक मनीष बुरी तरह से झुलस चुका था। वह तुरंत अपनी बहन को फोन कर भवानीमंडी अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज जारी है।
प्रेम संबंध बना साजिश की वजहपुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सरोज राठौर का अपने किरायेदार रामसेवक से अवैध संबंध था, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पति मनीष को जब इस बात की भनक लगी तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। धीरे-धीरे झगड़े बढ़ते गए और रामसेवक मकान छोड़कर चला गया। बावजूद इसके, सरोज अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश में लगी रही।
तीन महीने से अलग रह रहे थे दोनोंपति-पत्नी के रिश्ते में इतनी दूरी आ चुकी थी कि दोनों पिछले तीन महीनों से अलग-अलग कमरों में रह रहे थे। लेकिन सरोज के मन में शायद पहले से ही पति को खत्म करने का विचार चल रहा था। शनिवार रात को उसने पूरी तैयारी के साथ हमला कर दिया। परिजनों के मुताबिक सरोज लंबे समय से मोबाइल पर मर्डर के तरीके खोज रही थी।
जांच जारी, पत्नी पर केस दर्जफिलहाल मनीष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने सरोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इसमें रामसेवक की भी कोई भूमिका रही है या नहीं।