जम्मू-कश्मीर : पुलवामा हमले पर PM मोदी बोले- शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के अब तक 42 जवान शहीद हो चुके हैं। सीआरपीएफ (CRPF) काफिले पर हुए हमले में करीब 350 किलो IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल हुआ। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आत्मघाती बताया। सभी इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा है कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।

ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने लिखा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला निंदनीय है। मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है। घायल जवानों के जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं।' पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने हमले के बाद पुलवामा की स्थिति को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य अधिकारियों से बात की। गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया जिसमे 42 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 30 से ज्यादा जवान घायल बताए जा रहे हैं।

रक्षा अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। जिनमें से ज्यादातर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। ये काफिला जम्मू से तड़के साढ़े तीन बजे चला था और माना जा रहा था कि इसे शाम तक श्रीनगर पहुंचना था। सीआरपीएफ के महानिदेशक आरआर भटनागर ने बताया कि ये एक बड़ा काफिला था और करीब 2500 सुरक्षाकर्मी अलग-अलग वाहनों में जा रहे थे। ये हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पुलिस ने आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के रूप में की है। उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि जैश आतंकी आदिल ने स्कॉर्पियो से सीआरपीएफ के बस में टक्कर मारी थी। आतंकी आदिल ने जिस गाड़ी से टक्कर मारी उसमें 350 किलो विस्फोटक थे। उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।