बड़े हमले की तैयारी में जैश, 500 किलों विस्फोटक का कर सकते है इस्तेमाल, अलर्ट जारी

पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) एक और बड़ा आतंकी हमला कर सकता है। अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी एक बार फिर भारतीय सैन्य जवानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं आतंकियों का हौसला बढ़ाने के लिए जैश पुलवामा में इस्तेमाल हुए बम का वीडियो भी जारी करेगा। खुफिया सूत्रों ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का हमला अगले दो से तीन दिन में होने की आशंका है। मौजूदा इनपुट के बाद सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक डिकोड किए गए संदेश में कहा गया है कि सेना कश्मीरियों को निशाना बनाना बंद कर दे। यह लड़ाई जैश और सेना के बीच है, हम लड़ने के लिए तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद, 500 किलोग्राम तक के विस्फोटक का इस्तेमाल कर सकता है। इस हमले के लिए हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तैयार की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसा लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर या इससे बाहर कहीं और आतंकी बड़े हमले की तैयारी में है। सुरक्षा बलों को जैश के हमले से निपटने के लिए सतर्क किया गया है। हमले के बाद जैश के आतंकियों द्वारा की गई बातचीत की जानकारी सुरक्षा बलों के पास है। इसके साथ ही पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिला पर हुए हमले को लेकर भारतीय सेना ने साफ किया कि जैश-ए-मोहम्मद के इस आतंकी हमले में सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था।