उदयपुर : संदिग्ध हालत में होटल के कमरे में फंदे से झूलता मिला जैसलमेर के युवक का शव

उदयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां होटल के कमरे में जैसलमेर से घूमने आए युवक का शव संदिग्ध हालत में फंदे से झूलता मिला हैं। सूचना पर डिप्टी महेन्द्र पारिख भी पहुंचे। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। सोमवार सुबह परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद पुलिस आगे की जांच करेगी। फांसी पर झूले युवक के दोनों हाथ बंधे थे।

पुलिस के मुताबिक अमीन (27) पुत्र उस्मान खान निवासी रावलिया जैसलमेर गत 6 जुलाई को अपने भतीजे मुबारिक खान के साथ उदयपुर आया था। उदयपुर में दोनों गडिय़ादेवरा स्थित होटल मिनर्वा में ठहरे हुए थे। दोनों शहर घूमे और रविवार सुबह मुबारिक जोधपुर के लिए निकल गया और अमीन खान होटल के कमरे में अकेला ठहरा था।

मृतक ने फांसी पर झूलने से पहले सुबह होटल के रेस्टारेंट में चाय पी और नाश्ता किया। फिर कमरे में चला गया, जो शाम तक बाहर नहीं निकला। होटल प्रबंधन ने शाम तक बाहर नहीं आने पर कमरे का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और खिड़की तोड़कर अंदर घुसे तो युवक पंखे से लटक था।