शुरू हुआ जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन, स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा

आज सोमवार से जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हुआ जिसमें ट्रेन 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से पहुंची हैं। पहली ट्रेन दोपहर में पुणे से आई। इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन शुरू होने के साथ ही जयपुर से मुंबई के लिए यह दूसरा रूट है, जो इलेक्ट्रिक हुआ है। जयपुर से कोटा, भोपाल जाने वाले रूट पर जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच डीजल इंजन से ट्रेन का संचालन हो रहा है। सवाई माधोपुर में जाकर ट्रेन का इंजन बदलकर डीजल की जगह इलेक्ट्रिक लगाया जाता है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रैक पर पहली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन के रूप में पुणे-जयपुर सुपरफास्ट चली। सामान्य डीजल इंजन की ट्रेन इस रूट पर 80 से 100 किलोमीटर की गति से चलती थी। इलेक्ट्रिक इंजन चलने से यात्रियों के लिए समय की तो बचत होगी ही रेलवे को इसका फायदा होगा। इस रूट पर हर रोज पैसेंजर और गुड्स ट्रेनों की संख्या 20 या उससे ज्यादा रहती है। जयपुर में अभी अजमेर और दिल्ली रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन हो रहा है।