
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित क्रिकेटरों के सम्मान समारोह में कई महत्वपूर्ण हस्तियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई। इस समारोह में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और एडहॉक कमेटी सदस्य धनंजय सिंह खींवसर मौजूद नहीं थे, जिससे कई सवाल खड़े हुए। वहीं, इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 में राज्य की विभिन्न आयु-वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा क्रिकेटरों को श्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही, राज्य क्रिकेट के विकास में अहम योगदान देने वाले दिवंगत वरिष्ठ खेल प्रशासकों को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।
खर्चों पर उठा सवाल, एडहॉक कमेटी को नोटिसइस कार्यक्रम के तुरंत बाद खेल विभाग ने एडहॉक कमेटी को नोटिस जारी किया, जिसमें एक साल के खर्चों का पूरा ब्यौरा मांगा गया। एडहॉक कमेटी के सदस्यों पर महंगे फोन और सूट सिलवाने के आरोप लगे हैं, जिससे वित्तीय पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया कि अब तक समिति ने एक वर्ष के खर्चों की जानकारी नहीं दी है, इसलिए जल्द से जल्द वार्षिक खेल गतिविधियों पर हुए खर्च का विवरण खेल विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। महंगे फोन और सूट सिलवाने के आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी वित्तीय जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले वे यह स्पष्ट करें कि पिछली कार्यकारिणी के सदस्यों ने किन आधारों पर विदेशी दौरों का खर्च उठाया था।
खेल मंत्री की अनुपस्थिति पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि संभवतः वे किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त रहे होंगे। वहीं, बिहाणी ने भी स्पष्ट किया कि खेल मंत्री की व्यस्तता के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो सके और इससे किसी तरह की नाराजगी का कोई सवाल नहीं है।