जयपुर: शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आज जयपुर रिद्धि सिद्धि स्थित होटल सफारी मैं पत्रकारों के सम्मान में जयपुर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे देश भर से करीब 100 पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए योगदान के लिए सम्मान से नवाज़ा गया।
सम्मान समारोह की आयोजक एवं शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की MD अम्बालिका राज और त्रिनेत्र फिल्म प्रोडक्शन के MD रिंकू सिंह गुर्जर के साझा प्रयासों से ये सफल सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आयोजक अम्बालिका राज एवं रिंकू सिंह गुर्जर ने बताया जयपुर पत्रकार सम्मान समारोह , जो हमारे लिये हर वक़्त सन्निद्ध हैं। जो अपनी पहचान की परवाह नहीं करते। जो समाज के किसी पुरस्कार एवम पारितोषिक से बेपरवाह हैं।
वह प्रहरी हैं मर्यादा के , लोकतंत्र के , हमारी नैतिकता के ।सजगता उनका आभूषण है। काक चेष्टा और बको ध्यानम उनका मूल मंत्र है। हमारे लिये वह हर वक़्त तत्पर रहते हैं , रात की तारीकियाँ हो या सुबह का उजाला। कर्तव्य के पालन में सत्ता का आतंक भी देखा , अलगाववादियों की बारूद भी देखी पर न डरे कभी , न सहमें कभी। ऐसी निर्भय साहसी क़ौम के लिये, अपने पत्रकारों को सम्मानित करने के लिये इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह मैं आयोजक अम्बालिका राज एवं रिंकू सिंह गुर्जर के अलावा मुख्या अतिथि पंडित राम मोहन शास्त्री जी, पद्मश्री गुलाबो सपेरा, अकबर खान और मोहित नबानी भी मौजूद रहे
पत्रकारों को कार्यक्रम मैं शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की ब्रांड एम्बेसडर श्री मति अंजना सोनी, समाज सेवी राधेश्याम गुप्ता, ब्रजेश पाठक, मोनिका शर्मा, फैशन डायरेक्टर मनोज सोनी, नैना सुदान, स्नेह निषाद, धीरेन्द्र चौधरी, राहुल शर्मा, सोनू छाबरा, पूनम खंगारोत, गोविन्द सिंह, लता गोस्वामी, RAS शिप्रा शर्मा, हर्षिता शर्मा,मधुलिका सिंह, रिया शास्त्री के हाथो से पत्रकारिता के विभिभिन्न क्षेत्रों मैं किये गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का सञ्चालन नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर प्रीति सक्सेना ने बड़े ही शानदार अंदाज़ से किया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अलोक अग्रवाल का डांस एवं यश राजस्थानी की स्टैंड अप कॉमेडी रही जिसका दर्शको ने तालियां बजा कर आनंद उठाया कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलन और भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ हुआ जिस पर सभी आये अतिथि गणो ने खड़े होकर रिवाज़ अनुसार शुभ आरम्भ किया गया। कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी अजय जैस्वाल, महेश और आश्विन व्यास के द्वारा की गई।