जोश हेजलवुड ने दिया चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका, IPL से ठीक पहले वापस लिया अपना नाम

आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही हैं जिसमे सभी टीम तैयारियों में जुट गई हैं। लेकिन इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को झटका लगा हैं जिसमें आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया। हेजलवुड के नाम वापस लेने के बाद सोशल मीडिया पर उनके स्थानापन्न खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड के मार्क वुड का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। अब देखना होगा कि कप्तान धोनी टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर किस खिलाड़ी के नाम पर मुहर लगाते हैं। जोश फिलिप (RCB) और मिचेल मार्श (SRH) के बाद जोश हेजलवुड आईपीएल से नाम वापस लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सख्त बायो-बबल नियमों से अलग अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं। क्रिकेट।कॉम।एयू को उन्होंने कहा, 'इस मुश्किल वक्त में बबल और क्वारंटीन में 10 माह बीत चुके हैं। अब क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेने का मन है। अगले दो महीने ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर बिताऊंगा।' हेजलवुड खुद को एशेज और इस साल होने वाले वर्ल्ड टी-20 के लिए भी खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं।

बीते साल जुलाई से हेजलवुड बायो बबल का हिस्सा हैं। कोरोना काल में क्रिकेट शुरू होने के बाद पहले टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2020 की नीलामी में जोश को दो करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि, पिछले सीजन में वह लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इस बार टीम ने उन्हें रिटेन किया था।