अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सिंघवी ने किया ‘विवादास्पद’ ट्वीट, बाबा रामदेव ने किया पलटवार

सोमवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। हर कोई योग कर इसके महत्व बता रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का एक बयान सामने आया है, जिस पर सियासी बवाल मच सकता है। सिंघवी ने लिखा कि ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।

इस पर योगगुरु बाबा रामदेव ने पलटवार किया। रामदेव ने कहा कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। खुदा, अल्लाह, ओंकार, परमात्मा, भगवान… जब ओंकार ही खुदा अल्लाह है तो ॐ बोलने में दिक्कत क्या है? और हम किसी को खुदा बोलने से मना तो नहीं कर रहे हैं। लेकिन योग की साधना में... ओंकार कोई मूर्ति, व्यक्ति थोड़े ना है। सभी को योग करना चाहिए। फिर इनको एक ही ॐ, एक ही परमात्मा का नूर दिखेगा।


पिछले दिनों रामदेव भी कोरोना के इलाज में एलोपेथी और डॉक्टरों की भूमिका के खिलाफ बोलकर पूरे देश के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2014 से हर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हो रहा है। भारत में सरकार अलग-अलग हिस्सों में योग के सत्र कराती है।