इंदौर : आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर, नगर निगम ने करी ये कारवाई

बुधवार यानि 26 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी। उन्हें इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के पक्ष में 'सलाम आकाश जी' के पोस्टर लगाए गए। जिसपर करवाई करते हुए इंदौर नगर निगम ने इन पोस्टरों को हटा दिया है।

इन सब मामलों के बीच आज सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय की एक पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है । ये तस्वीर साल 1994 की है। इस तस्वीर में बीजेपी नेता एक अधिकारी पर जूता ताने खड़े दिख रहे हैं। वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय ने जिस अधिकारी पर जूता ताना हुआ है वह इंदौर के तत्कालीन एएसपी प्रमोद फड़नीकर है। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय उस समय इंदौर के महापौर थे। वह किसी मुद्दे पर प्रदर्शन की इंदौर शहर में अगुवाई कर रहे थे।