इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर ठप, देशभर में संचालन प्रभावित, एयरपोर्ट काउंटर्स पर लगी यात्रियों की लंबी लाइन

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) का सर्वर देश भर में सोमवार को ठप हो गया। जिसकी वजह से देशभर में संचालन प्रभावित हो रहा है। कई उड़ानों में देरी हो रही है। यात्री ट्विटर पर शिकायतें कर रहे हैं। एयरलाइन का कहना है कि जल्द सुधार की कोशिशों में जुटे हैं। सर्वर ठप होने की वजह से इंडिगो स्टाफ मैन्युअली बुकिंग कर रहा है। जिसकी वजह से एयरलांइस के काउंटरों पर यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इस पर एयरलांइस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि हमारा सिस्‍टम सभी नेटवर्क पर ठप पड़ गया है। हमें आशंका है कि हमारे सभी काउंटर्स पर पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ रहेगी। कृपया हमारा सहयोग करें। हम इस समस्‍या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो का सिस्टम आज सुबह 4:29 बजे डाउन हुआ था। इंडिगो का सिस्टम चार महीने में दूसरी बार डाउन हुआ है। इससे पहले जुलाई में सर्वर में दिक्कत की वजह से बेंगलुरु एयरपोर्ट से इंडिगो की 65 उड़ानों में आधे घंटे से अधिक समय तक देरी से उड़ी थीं।