रेलवे ने मंगलवार को रद्द की 538 ट्रेनें, लिस्ट को देखकर बनाए सफर की योजना

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मंगलवार को चलने वाली 538 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें 289 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, वहीं 249 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। दिल्ली से बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। ऐसे में इन राज्यों में जाने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को रद्द रहने वाली ट्रेनों में कई पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, हमसफर, संपर्क क्रांति और डबलडेकर ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 19 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। वहीं 33 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

मंगलवार को कैंसिल रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए यहां देख सकते हैं। ऐसे में मंगलवार को सफर करने की योजना बनाने वाले या फिर पहले से तैयारी कर चुके यात्रियों को रेलवे द्वारा जारी लिस्ट को देखकर निकलना चाहिए।