जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले से नाराज भारत ने मंगलवार तड़के आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमले किए हैं। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप तबाह हो गए। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई पर भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को पुलवामा में पाक समर्थित जैश के आतंकियों ने हमला किया। इसे बहावलपुर में बैठे जैश सरगना मसूद अजहर और उसके सरपरस्तों की तरफ से अंजाम दिलवाया गया। PoK में सैंकड़ों जिहादी कैंप चल रहे हैं। पाकिस्तान उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट था कि जैश के आतंकी भारत के अन्य इलाकों में भी फिदायीन हमला कर सकते हैं। इसके बाद भारत ने पीओके स्थित आतंकी कैंपों पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में बालाकोट में जैश के सीनियर कमांडर समेत करीब 300 आतंकी मारे गए। इस हमले में जैश के सबसे बड़े कैंप को नुकसान पहुंचाया गया। इसमें किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा और इस बात का ख्याल रखा गया था। उन्होंने बताया कि घने जंगलों में यह आतंकी कैंप मौजूद थे। इस हमले के वक्त मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार मौलाना युसूफ अजहर, जोकि जैश-ए-मोहम्मद का टॉप लीडर भी था, वह भी कैंप भी मौजूद था।
भारतीय वायु सेना के सूत्रों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक हमले को अंजाम दिया। भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद में 3:48 से 3:55 बजे, चकोटी में 3:58 से 4:04 बजे तक और बालाकोट में 3:45 से 3:53 बजे तक हमले को अंजाम दिया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है। पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया। हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए।' इसके बाद एक अन्य ट्वीट में गफ्फूर लिखा कि 'भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसने की कोशिश की, समय रहते ही पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद वह बालकोट की तरफ वापस लौट गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।'