आंकड़े डराने वाले! भारत में हर घंटे 150 कोरोना मरीजों की हो रही मौत

देश में कोरोना के नए केस ने फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। बीते 24 घंटे में 4.14 लाख संक्रमितों की पहचान हुई। नए केस का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 3,920 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। बीते सात दिन में यह तीसरा मौका है जब 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले। इससे पहले 30 अप्रैल को 4.02 लाख और 5 मई को 4.12 लाख मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी चिंता बढ़ा रही है। इसमें बीते 24 घंटे में 81,663 की बढ़ोतरी हुई है। अभी 36.44 लाख संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बीते 7 दिन के अंदर ही इसमें 3.80 लाख की बढ़ोतरी हुई है। कुल एक्टिव केसों में 27 लाख सिर्फ 10 राज्यों के हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30,000 को पार कर रहा है। 10 दिन में कोरोना से 36,110 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इन आंकड़ों के मुताबिक देश में हर घंटे कोरोना से 150 कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। भारत में जितनी तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है वह एक दिन में किसी भी देश में आए मामलों में सबसे अधिक है।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक अमेरिका में पिछले 10 दिनों में कोरोना से 34,798 मौतें हुई हैं जबकि ब्राजील में पिछले 10 दिन में ये आंकड़ा 32,692 रहा है। मेक्सिको में 13,897 और ब्रिटेन में 13,266 मौतें हुई है। भारत में कोरोना

देश में 13 राज्‍य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक मौत रिकॉर्ड की गई है। जनसंख्‍या की दृष्टि से 13 में से सबसे छोटे राज्‍य उत्‍तराखंड में गुरुवार को 151 नई मौत रिकॉर्ड की गई है।

महाराष्‍ट्र में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले एक दिन में कोरोना से 853 लोगों की मौत हुई है। वहीँ, गुरुवार को 62,194 लोग संक्रमित पाए गए। अब तक राज्य में 49.42 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 42.27 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 73,515 लोगों की मौत हो गई। 6.39 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली और कर्नाटक में मौत का ये आंकड़ा 300 से अधिक रहा है जबकि छत्‍तीसगढ़ में कोरोन से होने वाली मौत की संख्‍या 200 के पार रही है। उत्‍तराखंड के अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक मौत दर्ज की गई है।

राज्यों का बीते 24 घंटों का हाल-

महाराष्ट्र- 62,194 नए मरीज और 853 मौतें

कर्नाटक- 49,058 नए मरीज और 328 मौतें

उत्तर प्रदेश - 26,622 नए मरीज और 350 मौतें

दिल्ली - 19,133 नए मरीज और 335 मौतें

केरल- 42,464 नए मरीज और 63 मौतें

तमिलनाडु- 24,898 नए मरीज और 195 मौतें

मध्यप्रदेश - 12,421 नए मरीज और 86 मौतें

राजस्थान - 17,532 नए मरीज और 161 मौतें

हरियाणा- 14,840 नए मरीज और 177 मौतें

छत्तीसगढ़- 13,846 नए मरीज और 212 मौतें

गुजरात- 12,545 नए मरीज और 123 मौतें

पंजाब- 8,874 नए मरीज और 154 मौतें

असम- 4,936 नए मरीज और 46 मौतें

मिज़ोरम- 184 नए मरीज और 17 मौतें