पश्चिम बंगाल का पहला कोरोना वायरस मामला 18 साल का युवा, रविवार को आया था भारत

कोलकाता में जो पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है वह एक 18 वर्षीय युवा है। यह लड़का इंग्लैंड के एक फेमस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला है और रविवार को भारत लौटा था। लेकिन कोलकाता हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग के दौरान इसका पता नहीं चल सका। लेकिन मंगलवार को उसका कोरोना वायरस के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया। वह छात्र ने मंगलवार सुबह खुद को कोलकाता के राजकीय संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज में उनके चार स्वैब सैंपल में से एक का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस है और वर्तमान में आईडी अस्पताल में भर्ती है। दरअसल, इंग्लैंड में छात्र एक पार्टी में शामिल हुआ था उस पार्टी में तीन लोग COVID-19 पॉजिटिव थे। परिवार ने अस्पताल को मामले की सूचना दी। वह मंगलवार सुबह अस्पताल आया। उसे एक आइसोलेशन केबिन में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस छात्र की हालत स्थिर है।

मां, पिता, ड्राइवर भी आइसोलेशन में

राज्य सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उसके नमूने एकत्रित करके जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट से पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। उन्होंने कहा कि युवक की मां और पिता एवं उनके ड्राइवर को भी अलग कर दिया गया है। युवक की मां राज्य सरकार में सीनियर अधिकारी हैं।

WHO के मुताबिक दक्षिण पूर्वी एशिया के 11 सदस्य देशों में से 8 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें थाइलैंड में सबसे अधिक 177, भारत में 137, इंडोनेशिया में 134, श्रीलंका में 19, मालदीव में 13, बांग्लादेश में पांच, नेपाल और भूटान में एक-एक मामला सामने आया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 212 हो गई है। दुनिया भर में अभी तक तकरीबन 2 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 8000 के आस-पास लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गवां चुके है। भारत में इस वायरस की वजह से तीन लोगों की जान जा चुकी है।