अमेरिका : पहली बार बिना मीडिया के होगा पार्टी नामांकन सम्मेलन, ट्रंप नामित होंगे राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार

बढ़ता कोरोना संक्रमण आज पूरी दुनिया के लिए परेशानी बना हुआ हैं। दुनियाभर में 1।80 करोड़ से ऊपर लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंचने वाला हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा नामित करने के लिए होने वाला मतदान निजी तौर पर कराया जाएगा, जिसमें पत्रकार मौजूद नहीं होंगे। ट्रंप ने पिछले महीने फ्लोरिडा में होने वाले सम्मेलन को कोरोना का हवाला देते हुए रद्द कर दिया था।

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की एक प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 336 प्रतिनिधि 24 अगस्त को उत्तर कैरोलिना के शार्लोट में ट्रंप को एक बार फिर ग्रैंड ओल्ड पार्टी (जीओपी) का उम्मीदवार बनाने के लिए औपचारिक रूप से मतदान करेंगे।

नामांकन सम्मेलनों में पारंपरिक रूप से मीडिया की मौजूदगी बहुत अहम मानी जाती है, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रमों के जरिये अपना संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करती हैं। अगर जीओपी अपने इस फैसले पर कायम रहती है, तो यह आधुनिक इतिहास का पहला पार्टी नामांकन सम्मेलन होगा, जिसमें मीडियाकर्मी मौजूद नहीं होंगे।