पाली : आपकी प्रतिष्ठा बन सकती हैं किसी की अकाल मृत्यु का कारण, मौत की दावत में 300 लोगों का खाना, एक लाख जुर्माना

इस कोरोनाकाल में सभी समारोह पर प्रतिबंध हैं और किसी प्रकार के भोज की इजाजत नहीं हैं। लेकिन लगातार नियम उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि लोग अपनी प्रतिष्ठा का सवाल मानते हुए दूसरों की मृत्यु का कारण बन रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बड़े आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। लोगों को समझना चाहिए कि ऐसे आयोजन उनकी प्रतिष्ठा नहीं बढ़ा रहे बल्कि उनके किसी परिचित, रिश्तेदार को कोरोना संक्रमित बना सकते है।

इसका एक मामला सामने आया पाली के रायपुर उपखंड के बर गांव में जहां एसबीआई शाखा के पीछे की तरफ मृत्युभोज का आयोजन किया जा रहा था और टेंट लगाकार 300 लोगों की दावत का खाना तैयार किया गया था। मृत्युभोज के दौरान करीब 100 से ज्यादा लोग एकत्र थे। इस पर लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर बर निवासी आयोजक कालूराम गुर्जर के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। आयोजन में जुटने वाली भीड़ में से कई जांच में बाद में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। जिससे उसकी अकाल मौत तक हो सकती है। जिले में रायपुर क्षेत्र में ही शादी के कुछ दिनों बाद ही कोरोना पॉजिटिव आने पर दुल्हन की मौत हो गई। यह मौत बताने के लिए काफी हैं कि कोरोना हमारे लिए कितना घातक हैं।