SI भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी, विग में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर फोन पर था कनेक्ट

राजस्थान में आज से SI भर्ती परीक्षा शुरू हुई जो कि 15 सितंबर तक चलनी हैं और यह दो पारियों में कराई जा रही हैं। परीक्षा में सुरक्षा इंतजामों को लेकर काफी सजगता दिखाई जा रही हैं। इस बीच उदयपुर में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया हैं जो किसी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। यह आरोपी विग में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर फोन पर किसी से कनेक्ट था। हालांकि आरोपी की बात किससे हो रही थी, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस भूपालपुरा थाने में आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस सौरभ चौधरी नाम के अभ्यर्थी से जल्द पूछताछ करेगी और नकल गिरोह के मास्टर माइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में राजकीय बालिका विद्यालय में सुबह की पारी में फर्जी परीक्षार्थी के होने की सूचना मिली थी। सोनू जाट, सौरभ चौधरी की जगह पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी ने रविवार को ही अपना सिर मुंडवाया था। युवक सिर मुंडवाकर विग पहनकर एग्जाम दे रहा था। उसने विग के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस लगा रखी थी। वायरलेस ईयर फोन कनेक्ट था। इसी दौरान एग्जामिनर को शक हुआ और उसने युवक को पकड़ लिया।