हनुमानगढ़ : बच्चे शहीदों की कुर्बानी को याद रखें इसलिए वकील ने अपनी जमीन पर बनवाया स्मारक, लगाए 375 चित्र और प्रतिमाएं

आने वाली पीढ़ी को शहीदों के बलिदान और कुर्बानी के बारे में पता चले इसलिए राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक वकील ने अपनी ही जमीन पर शहीद स्मारक का निर्माण करवाया हैं जिसका लोकार्पण शहीद अशफाक उल्ला खान के पौत्र अशफाक उल्ला खान ने किया। वकील शंकर सोनी ने कहा कि हम निजी फायदे के लिए और परिवार के लिए खर्चा कर सकते हैं लेकिन शहीदों के नाम से कुछ नहीं कर सकते। ऐसे मे किसी एक को शुरूआत करनी थी ताकि लोगों में देश के प्रति सेवा का जज्बा कायम रहे।

स्मारक में 375 क्रांतिकारी शहीदों के चित्र और प्रतिमाओं के साथ ही शहीद अशफाक उल्ला खां के घर की पाक मिट्टी भी रखी गई है। स्मारक का निर्माण वकील शंकर सोनी ने अपनी जमीन पर करवाया है, ताकि युवा और बच्चे क्रांतिकारी शहीदों की कुर्बानी को याद रख सकें। इस दौरान शाहजहांपुर से आए अशफाक उल्ला खां ने कहा कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली लेकिन कई क्रांतिवीरों की शहादत को अभी भी नहीं नाम नहीं मिला। यह सरकार का दायित्व था कि इन शहीदों को पूरे देश में मान-सम्मान दिलाया जाए।