जयपुर : ऑपरेशन आग में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया अवैध हथियारों का तस्कर

पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन आग चलाया जा रहा हैं जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं और अवैध हथियारों का तस्कर पकड़ा गया हैं। हथियारों की तस्करी से जुड़े इस बदमाश को माणकचौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस ने तीन देशी कट्‌टे व एक बाइक बरामद की है। प्रारंभिक पड़ताल में आया है कि वह उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार खरीद कर जयपुर में तीन से पांच हजार रुपए में देशी कट्टा व कारतूस बेचता था। वह पहले भी अवैध हथियार बेच चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी नार्थ परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इकबाल खान उर्फ गुड्‌डू (44) नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में बारह मोरी स्थित पठानों का चौक में रहता है। ऑपरेशन AAG के तहत जयपुर शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले बदमाशों की धरपकड़ अभियान के दौरान डीएसटी नार्थ के स्पेशल टीम के एएसआई हरिओम सिंह व हेडकांस्टेबल सुरेंद्रपाल को सूचना मिली कि इकबाल हथियारों की तस्करी से जुड़ा है।

यह भी पता चला कि वह आज कंवर नगर के समीप जनता बाजार मंडी की तरफ किसी को देशी कट्‌टा बेचने जा रहा है। तब जिला स्पेशल टीम और माणक चौक थाना पुलिस ने सादावर्दी में निगरानी रखी। तभी एक बाइक पर बैठकर आ रहे इकबाल उर्फ गुड्‌डू को रुकवा कर तलाशी ली। जिसमें उसके कब्जे से तीन देशी कट्‌टे बरामद हो गए।