त्यौहार का सीजन चल रहा हैं और इन दिनों में मिठाई और घर के सामानों की ज्यादा खपत के चलते मिलावटी सामान का बाजार में चलन दिखाई देता हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं और लगातार कारवाई की जा रही हैं। इसमें अब टीम द्वारा झुंझुनूं बाई पास पर खेत में संचालित की जा रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री से 50 किलो मिलावटी मिल्क शेक पकड़ा और नष्ट कराया। स्वास्थ्य विभाग ने फैक्ट्री को सीज कराया है। इसके अलावा टीम ने कार्रवाई कर दूध, सोयाबिन तेल, डोडा बर्फी व लाल मिर्च पाउडर के सैंपल लिए। बाट व माप सही नहीं पाए जाने पर सात व्यापारियों का चालान किया।
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि टीम ने झुंझुनूं बाई पास रोड पर खेत में बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी गई। फैक्ट्री में बनाया 50 किलो दूषित मिल्क शेक नष्ट किया गया। यह फैक्ट्री पवन कुमार के खेत में रावलसिंह द्वारा संचालित की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि इसके अलावा जांच के लिए दूध, सोयाबिन तेल, डोडा बर्फी, लाल मिर्च पाउडर का सैंपल लिए।बाट माप विभाग की ओर से कम तौलने तथा बाट व माप सही नहीं पाए जाने पर सात व्यापारियों का चालान किया गया। आठ दूध के नमूनों की जांच सरस डेयरी की टीम द्वारा की गई। बीकानेर बाईपास पर संचालित जीएन डेयरी, रीको एरिया से निरज टेडिंग कम्पनी से सोयाबिन तेल, झुंझुनूं बाईपास रावल कैक वाला के यहां से डोडा बर्फी और राधाकिशन में स्वामी मसाला उद्योग के यहां से लाल मिर्च पाउडर का सैम्पल लिया गया है।