World Cup 2019 : इंटरनेट सेंसेशन बनी 87 साल की फैन, हाथ में तिरंगा लिए करी टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना

मंगलवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत सातवीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह में कामयाब हुआ है। भारत ने इससे पहले 1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय गेंदबाजों, खासतौर पर जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 286 रनों पर समेट दिया और इस जीत के बाद भारत के 8 मैचों में 6 जीत, 1 हार और 1 रद्द मैच के बाद 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है।

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप का चौथा शतक जड़ा। रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर 180 रनों की साझेदारी की। लेकिन इस बीच जहां टीम इंडिया अपनी जीत के लिए मैदान में खेल रही थी वही मैदान के बाहर कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां बैठे फैंस और टीवी पर मैच देख रहे भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया।

मैच के दौरान 87 साल की इस बुजुर्ग महिला टीम इंडिया को इस तरह से चीयर कर रही थी कि वो कैमरे में कैद हो गई। फिर क्या कैमरे के साथ स्पोर्ट्स एंकर्स और फैंस उनतक पहुंच गए। इसके तुंरत बाद ही वो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी। बता दें कि इस महिला का नाम चारुलता है। चारुलता पटेल ने बताया मैं भारत में नहीं बल्कि तंजानिया में पैदा हुई। लेकिन मेरे बच्चे सरे काउंटी से खेले हैं, इसलिए मुझे क्रिकेट पसंद है। लेकिन मेरे माता-पिता भारत से हैं, इसलिए मुझे भारत से बहुत ज्यादा लगाव है। मुझे लगता है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। मैं 1983 में जब भारत वर्ल्ड चैम्पियन बना था, तब भी इंग्लैंड में ही थी। मैं शुरु में अफ्रीका में थी और तब से क्रिकेट देख रही हूं। काफी सालों से क्रिकेट पसंद है। जब नौकरी करती थी तो टीवी पर क्रिकेट देखती थी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद जब भी मौका मिलता है तो वे स्टेडियम आकर मैच देखती हूं।

मैच के बाद चारुलता पटेल ने बताया कि वो पिछले कई दशकों से क्रिकेट देख रही हैं जब वो अफ्रीका में रहा करती थीं। पहले वो टीवी पर मैच देखा करती थीं क्योंकि उस समय वो काम किया करती थीं लेकिन अब रिटायर हो गई हैं इसलिए मैदान में जाकर क्रिकेट का लुत्फ उठाती हैं।

इतना ही नहीं जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत को सपोर्ट करने आई 87 साल की बुजुर्ग महिला प्रशंसक चारुलता पटेल से मिले और उनसे बातचीत भी की। विराट ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ 'मैन ऑफ द मैच' रहे टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा भी इस बुजुर्ग महिला प्रशंसक से मिले। जीत के बाद 87 साल की चारुलता पटेल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों को चूम लिया। टीम इंडिया की यह खास फैन व्हील चेयर पर टीम इंडिया को सपोर्ट करने बर्मिंघम के एजबेस्टन आई थीं। बता दें कि यह बुजुर्ग महिला प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रही थीं। वह जिस तरह टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही थीं, उसने सभी को मुरीद बना लिया।