विपक्ष ने लगाया शहादत पर राजनीतिकरण का आरोप, BJP ने ठहराया बेबुनियाद, कहा - 'विपक्षी दलों के बयान से खुश हुआ होगा पाकिस्तान'

पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में आतंकी शिविर पर वायुसेना की कार्रवाई की तारीफ करते हुए बुधवार को कांग्रेस समेत देश के 21 विपक्षी दलों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सशस्त्र बलों के साथ खड़े रहने की बात कही वही इसके साथ उन्होंने सत्ताधारी दल के नेताओं पर जवानों की शहादत का राजनीतिकरण करने के आरोप भी लगाया. जिसके जवाब में बीजेपी ने कहा ये आरोप 'बेबुनियाद' है. उन्होंने कहा जब पूरा देश एकजुट है तब इस तरह के बयान बाधा डालने वाले हैं। बीजेपी ने कहा विपक्ष के इस बयान से केवल पाकिस्तान की सेना और उसकी मीडिया ही खुश हो रही है।

वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने ट्वीट कर कहा, 'पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है, फिर विपक्ष क्यों सरकार पर यह आरोप लगा रहा है कि हमारे आतंकवाद निरोधक अभियानों का राजनीतिकरण किया जा रहा है।'

उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि 'पुलवामा में सीमा पार से हमला एक वास्तविकता है। बालाकोट अभियान भारत की अपनी संप्रभुता को बचाने के लिए आत्म रक्षा हेतु किया गया आतंकवाद विरोधी हमला था।'

वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने विपक्ष का आह्वान करते हुए कहा, 'मेरी भारत के विपक्ष से अपील है, 'देश को एक स्वर में बोलने दीजिए।' बिना सोचे समझे दिए गए आपके बयान का उपयोग पाकिस्तान अपने पक्ष को मजबूती देने के लिए कर रहा है।'

राहुल गांधी जी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया बिलकुल बेबुनियाद

इससे पहले केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज भारत में 21 विपक्षी दलों की बैठक हुई और राहुल गांधी जी द्वारा उसमें जो प्रतिक्रिया आई वह बिलकुल बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि दो दिन से जैसा माहौल है, सब सेना को बधाई दे रहे हैं, सलाम कर रहे हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं हुई है।

जावडेकर ने कहा कि विपक्ष को सोचना चाहिए कि उनके बयान को कोई किस रूप में पेश कर सकता है। भाजपा ने इस क्रम में संवाददाताओं के समक्ष पाकिस्तानी मीडिया में भारत के विपक्षी दलों के बयान से जुड़ी रिपोर्ट भी दिखाई।

जावड़ेकर ने कहा, 'जब देश पूरा एकजुट है तब इस तरह के बयान बाधा डालते हैं। विपक्ष को सोचना चाहिए क्या इस तरह के बयान इस समय उपयुक्त हैं।'

PM मोदी ने की जल, थल और वायु सेना के साथ अहम बैठक

बुधवार को भारत के हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के घुसने और पड़ोसी देश में भारतीय वायुसेना के एक पायलट को हिरासत में लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से लंबी मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात के बाद पीएम ने उन्हें फैसले लेने की पूरी आजादी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम तीनों प्रमुखों ने प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा के ताजा परिदृश्य की जानकारी दी।