जिस दिन PM नरेंद्र मोदी संन्यास लेंगे, मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी : स्मृति ईरानी

रविवार को 'वर्ड्स काउंट महोत्सव' में एक परिचर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजनीति (Politics) से संन्यास (Retire) लेंगे उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। हालांकि, स्मृति (Smriti Irani) ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे। बता दे, हाल ही में ईरानी को कांग्रेस (Congress) पर धारदार हमले के लिए प्रवक्ता बनाया गया है, क्योंकि वह हाजिरजवाब और स्पष्ट वक्ता हैं। पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चुनौती दी थी। नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों पर आरोपों के संबंध में भाजपा की ओर से हमला करने में वह हमेशा मुखर रही हैं। विवादित राफेल विमान सौदे (Rafale Deal) को लेकर सरकार पर कांग्रेस (Congress) द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कई बार स्पष्ट तरीके से पार्टी का नजरिया पेश किया है।

जब एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह कब 'प्रधान सेवक' बनेंगी। दरअसल, इस शब्द का इस्तेमाल मोदी खुद के लिए करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस पर जवाब दिया, "कभी नहीं। मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं।''

भाजपा ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर पलटवार करने के लिए ईरानी को उतारा था। चिदंबरम ने फ्रांस से राफेल विमान खरीद के सौदे से संबंधित एक अखबार की रपट को लेकर भाजपा पर हमला किया था। हाल ही में प्रधानमंत्री को फिलिप कोटलर प्रेसीडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर राहुल गांधी द्वारा किए गए उपहास का ईरानी ने करारा जवाब दिया था।