पाकिस्तान आम चुनाव (Pakistan election results 2018) के नतीजे सामने आ गये हैं जिसमे आधिकारिक तौर पर पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की जीत हो गई है लेकिन सरकार बनाने के लिए उन्हें गठबंधन की जरूरत पड़ेगी। यह जानकारी आधिकारिक नतीजे सामने आने के बाद आई है। पाकिस्तान का यह आम चुनाव पिछले सभी आम चुनावों से कई मायनों में खास रहा है। इस चुनाव में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को बड़ा झटका लगा है क्योंकि यह उम्मीद की जा रही थी कि लंदन से पाकिस्तान आने के बाद नवाज शरीफ की पार्टी को सहानुभूति वोट मिलेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ और पीएमएल-एन को अब तक 63 सीटें मिली हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा आज अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अब तक हुई गिनती के मुताबिक, पीटीआई 251 सीटों में से 110 सीटें जीत चुकी है। वहीं, पीएमएल-एन को 63 सीटें और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी यानी पीपीपी को 39 सीटें मिली हैं। बता दें कि नेशनल एसेंबली में कुल 272 सीटें हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि अभी भी 20 सीटों पर गिनती जारी है। जीत के बाद इमरान खान ने प्रेस कांफ्रेंस करके भारत के साथ अच्छे संबंधों से जुड़ी बातों पर अपनी राय दी। इमरान खान ने भारत के साथ रिश्तों पर कहा, 'हम हमारे संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं और दोनों देशों के बीच तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिए बातचीत से हल निकालेंगे।
इस चुनाव के बहाने आज मौका है पाकिस्तान चुनाव के इतिहास को जानने और समझने की, जिसमें लोकतांत्रिक सरकार और सेना के द्वारा तख्तापलट की कोशिशों के बीच लगातार सत्ता संघर्ष चलता रहा है। पाकिस्तान में कभी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारें रहीं, तो कभी सेना ने तख्तापलट कर सत्ता की कमान अपने हाथों में रख ली। दरअसल, पाकिस्तान में 1954 से लेकर 2018 तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं। यानी पाकिस्तान आम चुनाव 13वां चुनाव है।
कब-कब हुआ तख्ता पलट:साल 1958 कमांडर इन चीफ अयूब खान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, मेजर जनरल इस्कांदेर मिर्जा को पद से हटा दिया। अयूब खान ने मॉर्शल लॉ लगा दिया और देश की गद्दी पर अपना
कब्जा कर लिया।
साल 1977पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल जिया उल हक ने प्रधानमत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार का तख्तापलट कर दिया। जनरल जिया उल हक तानाशाह बन बैठे।
साल 1999इस साल फिर पाकिस्तान में तख्तापलट हुआ। यह तब की बात है जब नवाज शरीफ तब पीएम थे। जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ और उनके मंत्रियों को अरेस्ट कर लिया और सत्ता कब्जा ली।
पाकिस्तान में अब तक हुए चुनाव:पहला आम चुनाव 1954: इस वक्त अप्रत्यक्ष चुनाव हुए थे।
दूसरा आम चुनाव 1962 : इस वक्त भी गैर दलीय आधारिक अप्रत्यक्ष चुनाव हुए थे।
तीसरा आम चुनाव 1970: अवामी लीग बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
चौथा आम चुनाव 1977: पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
5वां आम चुनाव 1985: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML)
6ठा आम चुनाव 1988: पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
7वां आम चुनाव 1990: इस्लामी जम्हूरी इत्तेहाद ( IJI)
8वां आम चुनाव 1993: पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
9वां आम चुनाव 1997: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN)
10वां आम चुनाव 2002: पाकिस्तान मुस्लिम लीग- क्वैद (PMLQ)
11 वां आम चुनाव 2008: पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
12वां आम चुनाव 2013: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN)
13वां आम चुनाव 2018: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI)